नीमकाथाना: वार्ड न. 11 में राव जी के मोहल्ले में जलदाय विभाग की अनदेखी के कारण पिछले 10 दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा है यहां पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन टूट गई है। जिससे पानी बहने के साथ साथ रास्ते में कीचड़ फ़ैल गया है।
कॉलोनी के लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में कई बार अवगत भी कराया लेकिन भला उनकी कब नींद टूटने वाली थी। इतने दिनों के बाद भी विभाग के द्वारा कोई समाधान ना निकाले जाने के कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।
दरअसल रावजी मोहल्ले की मस्जिद के सामने पेयजल की पाइप लाइन टूट जाने से इधर से लोगों का हो रहे कीचड के कारण पैदल निकलना दूभर हो गया है। पाइप लाइन टूट जाने से लोगो के घरो में गन्दा पानी आ रहा है। कुल मिलाकर कहें तो प्रशासन की अनदेखी के कारण अव्यवस्था फैली हुई है। लोगों ने पाइपलाइन को जल्दी ठीक न करने पर आंदोलन करने की चेतावनी जलदाय विभाग के अधिकारियों को दी है।
![]() |
file photo- dainik bhaskar |
दरअसल रावजी मोहल्ले की मस्जिद के सामने पेयजल की पाइप लाइन टूट जाने से इधर से लोगों का हो रहे कीचड के कारण पैदल निकलना दूभर हो गया है। पाइप लाइन टूट जाने से लोगो के घरो में गन्दा पानी आ रहा है। कुल मिलाकर कहें तो प्रशासन की अनदेखी के कारण अव्यवस्था फैली हुई है। लोगों ने पाइपलाइन को जल्दी ठीक न करने पर आंदोलन करने की चेतावनी जलदाय विभाग के अधिकारियों को दी है।
- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।