नीमकाथाना: आदर्श कॉलोनी में बीते दस दिनों से पानी की सप्लाई नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। यहाँ पानी की अच्छी खासी कमी चल रही है। कई जगह पाईप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पहले गंदा पानी आ रहा था। अब तो हालत यह है कि पानी बिल्कुल ही बंद हो गया है।
जलदाय विभाग से इसकी शिकायत करने पर उनका कहना है, कि गौरव पथ के लिए चल रहे निर्माण कार्य के दौरान कईं जगह से पानी लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ये समस्या आ रही है। वही लोगो का कहना है बीते दस दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई ।
परेशान लोगों ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सत्यवीर यादव को ज्ञापन देकर कारवाई करने की मांग रखी। यादव ने वार्ड वासियों को शीघ्र समाधान कराने का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन देने वाली में नरेन्द्र सिह मोगा, श्यामसुंदर शर्मा, पूरणमल सहित आदि लोग थे।
source- google images
जलदाय विभाग से इसकी शिकायत करने पर उनका कहना है, कि गौरव पथ के लिए चल रहे निर्माण कार्य के दौरान कईं जगह से पानी लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ये समस्या आ रही है। वही लोगो का कहना है बीते दस दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई ।
परेशान लोगों ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सत्यवीर यादव को ज्ञापन देकर कारवाई करने की मांग रखी। यादव ने वार्ड वासियों को शीघ्र समाधान कराने का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन देने वाली में नरेन्द्र सिह मोगा, श्यामसुंदर शर्मा, पूरणमल सहित आदि लोग थे।

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।