नीमकाथाना: 26 जुलाई के दिन फांसी खाने वाली विवाहिता के पति संदीप को दहेज़ पर हत्या आरोप के मामले पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार वार्ड आठ में संदीप की पत्नी सुमन घरेलु झगड़े के कारण फांसी लगा ली थी।
सुमन के पिता सोमदत्त शर्मा निवासी (हरियाणा) ने सास कमलेश वह पति संदीप पर के खिलाफ दहेज के लिए परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी संदीप को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
गौरतलब है कि सुमन ने 26 जुलाई को घरेलु विवाद के चलते कमरे में साडी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। पीहर पक्ष के लोगों की मौजूदगी में पुलिस ने मेडिकल वार्ड से पोस्टमार्टम कराकर मृतका के पिता सोमदत्त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया था।
26 जुलाई को हुई घटना यहाँ पर पढ़ें - घर में हुए मामूली विवाद पर विवाहिता ने लगाई फांसी
![]() |
Note- Symbolic Photo source- google images |
गौरतलब है कि सुमन ने 26 जुलाई को घरेलु विवाद के चलते कमरे में साडी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। पीहर पक्ष के लोगों की मौजूदगी में पुलिस ने मेडिकल वार्ड से पोस्टमार्टम कराकर मृतका के पिता सोमदत्त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया था।
26 जुलाई को हुई घटना यहाँ पर पढ़ें - घर में हुए मामूली विवाद पर विवाहिता ने लगाई फांसी

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।