नीमकाथाना/पाटन: पाटन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार की नोक पर अपहरण कर वाहन लूटने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार किया। पाटन थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हरिपुरा निवासी सन्तोष कुमार पुत्र ग्यारसीलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी थी कि टोरडा रामपुरा निवासी रामकुवार गुर्जर का डम्पर चलाता है। छाजा की नांगल स्टेण्ड पर महेन्द्र यादव की चाय की दुकान पर जब वह चाय पीने रुका तो कार सवार चार बदमाशों ने हथियारों की नोक पर उसे व होटल मालिक को बंधक बनाकर डंपर लूट लिया।
उन्हें रास्ते में छोड़ गए। मामले में पुलिस ने जांच कर अलवर के मौसमपुरा कांकरा निवासी गोपीचन्द पुत्र छीतरमल गुर्जर व भरतपुर के धानौता निवासी शौकत खान को प्रोडक्शन वारंट पर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वही आरोपियों से पूछताछ की गई पूछताछ में पाया गया कि वाहन लूट गैंग का लीडर हारून जोकि मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला जिसे भरतपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी एक मामले में सजा काट रहा था।
वही घटना को अंजाम देने वाला बहरोड़ निवासी अमन यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से एक कार भी बरामद की गई। आरोपी शातिर किस्म का होने पर आरोपी अपने ठिकाने बदल रहा था। साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपी का पीछा कर जयपुर मानसरोवर से आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है। वहीं मुख्य आरोपी हारून पुलिस रिमांड पर चल रहा है।