नीमकाथाना। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर व टैंकर सप्लाई सहित जल जीवन मिशन योजना को लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और अधिशाषी अभियंता मायालाल सैनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उपखंड क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत है एवं ग्रामीण क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत होने के बाद भी हैण्डपम्पों को ठीक नही किया जा रहा है। टैकरों से सुचारू रूप से पानी की सप्लाई नही करने के विरोध में भी विरोध प्रदर्शन किया। केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना में भी कोई कार्य सुचारू रूप से नही करने के का विरोध भी किया। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पानी की कम सप्लाई होने से आमजन त्रस्त हैं, विधान सभा क्षेत्र नीमकाथाना में पेयजल की भयंकर किल्लत हो गई हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि अतिशीघ्र भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की सप्लाई पूर्णरूप से सुनिश्चित की जावें ताकि आमजन को राहत मिल सकें। इस दौरान भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, दौलत राम गोयल, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, जेपी लोढ़ा, उप प्रधान सुरेंद्र खरवास सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं का पानी किल्लत व टैंकर सप्लाई सहित जल जीवन मिशन योजना को लेकर प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
June 06, 2022
0