प्रदर्शनकारियों का गांव पहुंचने पर स्वागत व हौसला अफजाई किया

Jkpublisher
नीमकाथाना@राजस्थान में बढ़ रहे अत्याचारों के चलते पिछले दिनों दौसा जिले के बगड़ी में एक मूक-बधिर नाबालिक दलित बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हुई इसे मानवीय करते ने न्याय की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न सामाजिक संगठनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदेश स्तरीय महा आंदोलन जयपुर के रामनिवास  बाग अल्बर्ट हॉल के पीछे किया गया जिस पर हजारों की संख्या में प्रदेशभर से विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए प्रशासन ने बढ़ती संख्या को देखकर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गांधीनगर पुलिस थाने ले जाया जाए।
इस पर अन्य हजारों की संख्या में धरना स्थल पर मौजूद समाज सामाजिक संगठनों ने तत्काल प्रभाव से गांधीनगर थाने का घेराव किया और प्रदर्शनकारियों की रिहाई की मांग की इस पूरे महा आंदोलन में नीम का थाना क्षेत्र के गिरिराज जोड़ ली जो कि संवैधानिक विचार मंच के संस्थापक हैं कार्यरत थे आज अपने ग्राम जोड़ली में अपने साथी अतुल मीणा जेएनयू छात्र विनोद सैनी एसएनकेपी कॉलेज नीमकाथाना सौदान जोड़ली मुकेश वर्मा के साथ ग्राम जोड़ने में पहुंचे इस पर समस्त ग्राम वासियों ने समस्त प्रदर्शनकारियों का इस  मानवता के लिए  किए गए कार्य हेतु सभी का स्वागत किया गया महंत पूर्ण नाथ जी महाराज युवाओं को आशीर्वाद दिया व कहा कि सदैव समाज हित बेझिझक होकर आप लड़िये गलत नीतियों के खिलाप आपके साथ पूरा गांव है।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !