दो सिलाई मशीन तीन कूलर सहित 11 सो रुपए की की सहायता
नीमकाथाना न्यूज़@ क्षेत्र में सामाजिक सहायता गरीब परिवारों के लिए आर्थिक मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले नीमकाथाना के सामाजिक पहल ग्रुप ने छावनी की तीन बेटियों के विवाह में दो सिलाई मशीन तीन कूलर एवं 11 सो रुपए नगद सहायता देकर इस गरीब परिवार की आर्थिक मदद की है ।
पहल ग्रुप की अध्यक्षा सीमा मित्तल ने बताया कि पहल ग्रुप कई वर्षों से इसी तरह है दिव्यांग बच्चों गरीब परिवारों एवं गौशालाओं में समय-समय पर सहायता करता रहता है पहल ग्रुप में करीब 20 महिला सदस्य हैं जो एकजुट होकर इसी तरह अनेक गरीब परिवारों की मदद करती हैं और आगे आ कर परोपकार का कार्य करते हैं।
इस दौरान डिंपल अग्रवाल,पूजा,निशा,नीलम,सुमन, गोमती, पूजा अग्रवाल,अध्यक्ष सीमा मित्तल सहित अनेक महिला सदस्य मौजूद थी।