नीमकाथाना न्यूज़ @ डाबला
निकटवर्ती ग्राम पंचायत स्यालोदङा में 40 वर्ष पुराने अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। नया कुआ ढाणी देनाला तन स्यालोदङा में खसरा नंबर 987 व 991 में राजस्व विभाग की टीम व पुलिस थाना पाटन के सहयोग से छिटपुट विरोध के बीच हटाया अतिक्रमण।
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल सैनी ने बताया कि खेतों में जाने वाले रास्ते पर करीब 40 वर्ष से लोगों ने पत्थर लगाकर अतिक्रमण कर रखा था जिसे आज मौके पर नायब तहसीलदार व हल्का पटवारी ग्राम पंचायत स्यालोदङा तथा पाटन थाना पुलिस के सहयोग से जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया।
निकटवर्ती ग्राम पंचायत स्यालोदङा में 40 वर्ष पुराने अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। नया कुआ ढाणी देनाला तन स्यालोदङा में खसरा नंबर 987 व 991 में राजस्व विभाग की टीम व पुलिस थाना पाटन के सहयोग से छिटपुट विरोध के बीच हटाया अतिक्रमण।
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल सैनी ने बताया कि खेतों में जाने वाले रास्ते पर करीब 40 वर्ष से लोगों ने पत्थर लगाकर अतिक्रमण कर रखा था जिसे आज मौके पर नायब तहसीलदार व हल्का पटवारी ग्राम पंचायत स्यालोदङा तथा पाटन थाना पुलिस के सहयोग से जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया।