विश्व पर्यावरण दिवस पर आस्था जन कल्याण सेवा समिति ने वन विभाग को 51 परिंडे प्रदान किए

Jkpublisher
नीमकाथाना@ विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर आस्था जन कल्याण सेवा समिति नीमकाथाना ने क्षेत्रीय वन विभाग अधिकारी श्रवण बाजिया को 51 परिंडे प्रदान किए है। समिति संरक्षक रामजीलाल चनानिया ने बताया
है कि विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग को 51 परिंडे प्रदान किए वहीं कोरोना महामारी  बचाव को लेकर भी समस्त स्टाफ को कपड़े के मास्क व सेनेटाइजर की शीशी भी प्रदान की गई है। जिसको लेकर वन विभाग ने  समिति का आभार जताया। इस दौरान अध्यक्ष जुगलकिशोर, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मीणा, पूर्व बैंक मैनेजर प्रहलाद महरानिया, अशोक जोगी, आयुष आलडिया आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन  के लिए संपर्क करें- 9079171692
विज्ञापन: यदुवंशी मोटर्स पाटन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !