युवक बारा जिले का नीमकाथाना में करता था काम
नीमकाथाना@क्षेत्र के मोदी कटला मार्केट में एक युवक का शव मिलने से अचानक सनसनी फैल गई जिसके बाद युवक की शिनाख्त हुई तो वह बारा जिले का रहने वाला था कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल धर्मपाल सिंह ने बताया कि मृतक का नाम रामसिंह है वह नीमकाथाना में मजदूरी का कार्य करता था। पुलिस के अनुसार युवक की गिरने से मौत हुई बताई इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी लेकिन अब परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टमहोगा।