नीमकाथाना@कोतवाली थाना क्षेत्र के गुर्जर कॉलोनी में मंगलवार को अज्ञात चोरोंं ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को लेकर पीड़ित ने उपखंड को मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पीड़ित हरि सैनी ने बताया कि मंगलवार को हमारे घर के पास रहने वाले सन्दिग्ध अपराधी राहुल अग्रवाल दुकान कर रखा है जिसपर चार पांच अपराधी व चोर किस्म के युवक बैठे रहते है। इसके पूर्ण संज्ञान में तथा चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। ज्ञापन में मांग की है कि उक्त वारदात की एफआईआर की जाए तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान डॉ हरि सिंह सैनी मन्नालाल कॉमरेड एडवोकेट बँटेश कुमार सैनी, बाबूलाल सैनी, डॉ मक्खन लाल सैनी, रामावतार लांबा, होशियार सिंह लांबा, मनीराम एडवोकेट, गजानंद सैनी, इन्द्राज सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।
ज्ञापन में पीड़ित हरि सैनी ने बताया कि मंगलवार को हमारे घर के पास रहने वाले सन्दिग्ध अपराधी राहुल अग्रवाल दुकान कर रखा है जिसपर चार पांच अपराधी व चोर किस्म के युवक बैठे रहते है। इसके पूर्ण संज्ञान में तथा चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। ज्ञापन में मांग की है कि उक्त वारदात की एफआईआर की जाए तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान डॉ हरि सिंह सैनी मन्नालाल कॉमरेड एडवोकेट बँटेश कुमार सैनी, बाबूलाल सैनी, डॉ मक्खन लाल सैनी, रामावतार लांबा, होशियार सिंह लांबा, मनीराम एडवोकेट, गजानंद सैनी, इन्द्राज सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।