खेलमंत्री अशोक चांदना 06 फरवरी को नीमकाथाना के गणेश्वर में करेंगे शिरकत

Jkpublisher
नीमकाथाना@राजस्थान सरकार के खेलमंत्री व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चाँदना 06 फरवरी को नीमकाथाना आयेंगे। वो गणेश्वर स्थित सरजी अखाङा के वार्षिक उत्सव में शिरकत करेंगे।
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व जिला परिषद सदस्य प्रवीण जाखड ने बताया कि खेलमंत्री का नीमकाथाना विधानसभा की सीमा चोकङी से स्वागत करते हुए चला, सिरोही, अगवाङी, हीरानगर के नवनियुक्त सरपंचो द्वारा स्वागत किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी भी साथ रहेंगे।

विज्ञापन  के लिए संपर्क करें- 9079171692
विज्ञापन: यदुवंशी मोटर्स पाटन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !