नीमकाथाना न्यूज़- निर्वाचन विभाग के सरगम सप्ताह में वोट मैराथन से मतदान का संदेश दिया गया। तहसीलदार रेखा यादव व स्वीप प्रभारी बीडीओ रेखारानी व्यास ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
पीले टीशर्ट व टोपी पहने अधिकारी-कार्मिक व युवक वोट मैराथन का हिस्सा बने। इससे मतदाताओं को पढ़कर परखकर वोट करें संभलकर का संदेश दिया। टैक्सी स्टैंड से शुरू हुई मैराथन एसडीएम कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई।
नायब तहसीलदार सत्यवीर यादव, स्वीप सहप्रभारी सीडीपीओ संजय चेतानी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनवारीलाल वर्मा, एसीबीईईओ सत्यप्रकाश टेलर, हजारीलाल सैनी, सहायक कृषि अधिकारी बीरबल सिंह, महिला पर्यवेक्षक सरोज इंदुलिया, विमला वर्मा आदि थे। पलसाना व खंडेला में भी कार्यक्रम हुए।

नायब तहसीलदार सत्यवीर यादव, स्वीप सहप्रभारी सीडीपीओ संजय चेतानी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनवारीलाल वर्मा, एसीबीईईओ सत्यप्रकाश टेलर, हजारीलाल सैनी, सहायक कृषि अधिकारी बीरबल सिंह, महिला पर्यवेक्षक सरोज इंदुलिया, विमला वर्मा आदि थे। पलसाना व खंडेला में भी कार्यक्रम हुए।

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।