नीमकाथाना न्यूज़- चेक अनादरण के मामले में कोर्ट ने एक आरोपी को एक साल की जेल व दस लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
परिवादी भीमसिंह सैनी ने 20 जनवरी 2015 को यहां के विजयशंकर अग्रवाल को व्यापार के लिए 10 लाख रुपए उधार दिए थे। इसकी एवज में विजयशंकर ने 10 लाख की राशि का एक चेक व लिखित में तहरीर दी थी।
परिवादी को तय समय बीतने पर आरोपी ने रुपए लौटाने से इनकार कर दिया। पांच मार्च को कोर्ट में परिवाद पेश किया।
आखिर कोर्ट ने आरोपी को एक साल की जेल व जुर्माना लगाया। परिवादी की ओर से पैरवी एडवोकेट अनिल कौशिक व राजकुमार बुनकर ने की।
परिवादी भीमसिंह सैनी ने 20 जनवरी 2015 को यहां के विजयशंकर अग्रवाल को व्यापार के लिए 10 लाख रुपए उधार दिए थे। इसकी एवज में विजयशंकर ने 10 लाख की राशि का एक चेक व लिखित में तहरीर दी थी।
परिवादी को तय समय बीतने पर आरोपी ने रुपए लौटाने से इनकार कर दिया। पांच मार्च को कोर्ट में परिवाद पेश किया।
आखिर कोर्ट ने आरोपी को एक साल की जेल व जुर्माना लगाया। परिवादी की ओर से पैरवी एडवोकेट अनिल कौशिक व राजकुमार बुनकर ने की।
Tags:
Neemkathana News