नीमकाथाना न्यूज़- पुलिस ने शातिर वाहन चोर कैरवाली निवासी राजेश उर्फ बढोडा पुत्र सतवीर थेबड को गिरफ्तार किया। है। कार्रवाई के दौरान उसका साथी शेरसिंह उर्फ मोहित पुत्र हवासिंह जाट फरार हो गया। पुलिस ने राजेश के पास से चोरी की बाइक बरामद की है।
उपनिरीक्षक सवाईसिंह ने बताया कि राजेश वाहन चोर गिरोह का सरगना है। वाहन चोरी की घटना पर आरोपी राजेश पीड़ित व्यक्ति से संपर्क कर गाड़ी लौटाने के एवज में वसूली करता था।
चोरी हुआ दुपहिया लौटाने पर आरोपी पीड़ित से पांच हजार एवं चौपहिया वाहन वापस कराने की एवज में पचास हजार की वसूली करता था। पुलिस पूछताछ में उसने प्रकाश होटल के पास बोलेरो चोरी की वारदात कबूली है।
उपनिरीक्षक सवाईसिंह ने बताया कि राजेश वाहन चोर गिरोह का सरगना है। वाहन चोरी की घटना पर आरोपी राजेश पीड़ित व्यक्ति से संपर्क कर गाड़ी लौटाने के एवज में वसूली करता था।
चोरी हुआ दुपहिया लौटाने पर आरोपी पीड़ित से पांच हजार एवं चौपहिया वाहन वापस कराने की एवज में पचास हजार की वसूली करता था। पुलिस पूछताछ में उसने प्रकाश होटल के पास बोलेरो चोरी की वारदात कबूली है।