Neemkathana: डाबला-जीलो के पास शनिवार को सड़क किनारे व्यापारी घायल हालात में
मिला है। उसके शरीर पर गंभीर चोटें थी। जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसके साथ मारपीट की है।
लोगों ने उसे कपिल अस्पताल पहुंचाया और इसकी सुचना परिजनों को दी। परिजन कपिल अस्पताल आए। कपिल अस्पताल में उसकी हालत गंभीर होने के कारण जयपुर रैफर कर दिया।
डाबला चौकी पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति जीलो निवासी महावीर अग्रवाल है जो कपड़ा व्यापारी है। उसका गुजरात में कपडे का कारोबार है। वह किसी जमीन का विवाद सुलाझाने जिलों आया हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर घटना की तह तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।
लोगों ने उसे कपिल अस्पताल पहुंचाया और इसकी सुचना परिजनों को दी। परिजन कपिल अस्पताल आए। कपिल अस्पताल में उसकी हालत गंभीर होने के कारण जयपुर रैफर कर दिया।
डाबला चौकी पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति जीलो निवासी महावीर अग्रवाल है जो कपड़ा व्यापारी है। उसका गुजरात में कपडे का कारोबार है। वह किसी जमीन का विवाद सुलाझाने जिलों आया हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर घटना की तह तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।