नीमकाथाना। खेतड़ी मोड़ चौराहे पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का चतुर्थी स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर गायों को गुड खिलाया। इस मौके पर आरएलपी पार्टी के संस्थापक हनुमान बेनीवाल का संदेश भी लोगों को दिया गया। टोल मुक्त राजस्थान बिजली फ्री किसानों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। 36 कौम के साथ आरएलपी पार्टी खड़ी रहेगी। चौथे स्थापना दिवस पर खेतड़ी मोड़ गौशाला पर भी गोवंश को गुड चारा खिला कर गाय की सेवा की गई। इस मौके पर धर्मेंद्र सैनी संदीप चौधरी सरजीत गोदावास सुनील झालरा देव सेना अध्यक्ष लालचंद गुर्जर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुंदर पहलवान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रंजीत कुड़ी युवा नेता धनंजय प्रताप चौधरी जॉनी वर्मा मुकेश यादव सचिन वर्मा देवेंद्र चौधरी भीम सिंह मनोज चौधरी प्रदीप गोदावास मुकेश कस्बा ताराचंद सैनी पंकज मंगवा पिंटू तेतरवाल सुमित कुशलपुरा रोहिताश जसवीर चौधरी सवाई सिंह विकास गढ़वाल बिट्टू गढ़वाल संजीव दलेलपुरा रणजीत जाखड़ सहित अनेक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का स्थापना दिवस मनाया, युवाओं ने केक काटा, गायों को गुड खिलाया
October 29, 2022
0