नीमकाथाना। गोड़ावास में चल रहे सात दिवसीय नानी बाई का मायरो धार्मिक कार्यक्रम में मिशन परिवर्तन संयोजक सुमित मोदी ने शिरकत की। महाराज रणजीत, मोनी बाबा सहित बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला।
मौजूद श्रद्धालु पूर्णतया भगवान की भक्ति में लीन थे। भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए ऐसे धार्मिक सत्संग होते रहने चाहिए। उपस्थिति पूर्व सरपंच जवाहरलाल लोचिब, मदन भावरिया, दयाराम चाहर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर खैरवा, हरिसिंह गोड़ावास, कैप्टन रामनिवास ताखर, सेवादल जिला उपाध्यक्ष नरेश टेलर, राजेश बाजिया, सेठी गोड़ावास सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।