नीमकाथाना। खेतड़ी रोड़ पर सेबवॉलेट ने सेबपे में सभी सर्विसेज को शुरू किया गया। सेबपे फिनटेक, ई कॉमर्स तथा सेवा प्रदाताओं के लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म के रूप में सेवाएं प्रदान करेगा। फाउंडर किशोर सिंह लोचिब ने जानकारी देते हुये बताया कि सेबपे श्रमिक, राजमिस्त्री, पानी टेंकर, मैला टेंकर, इवेंट प्लानर, डीजे, टैंट, स्टूड़ियो, इलेक्ट्रिशियन, ट्यूटर आदि सहित एक हजार सेवा प्रदाताओं की सेवाएं के साथ रोजगार भी उपलब्ध करवाया जायेगा। इस दौरान मोहन लाल जाट, आईसीआई बैंक प्रबंधक महेश पालीवाल, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सीए धीरज कुमावत, सुरेंद्र सैनी, पूरन, वार्ड पार्षद कैलाश गोडावास, राजेन्द्र यादव, जेपी मीणा, महेंद्र सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में सेबपे ने शुरू की अपनी सेवाएं
February 16, 2022
0