नीमकाथाना: न्यायालय परिसर नीमकाथाना में न्यायिक अधिकारी एडीजे नं. 1 वंदना राठौर, एसीजेएम नंबर 2 सरिता यादव एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिशा शर्मा की अन्याय पूर्ण कार्यशैली के विरोध मे बुधवार को 50वें दिन भी बार संघ नीमकाथाना के अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी रहा।
अभिभाषक संघ अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि न्यायिक अधिकारी एडीजे नं. 1 वंदना राठौड़, एसीजेएम नंबर 2 सरीता यादव एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिशा शर्मा का स्थानांतरण अन्यत्र नहीं किया जाएगा अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन एवं न्यायिक, राजस्व न्यायालयों में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा।
धरने पर अधिवक्ता अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश शर्मा, सत्यनारायण यादव, रामसिंह गुर्जर, अडीसाल मीणा, होशियार सिंह बड़सरा, ओमप्रकाश महला, हरीश देवन्दा, हंसराज तंवर, नरेश सामोता, पंकज सैनी, मुरारी लाल शर्मा, प्रहलाद यादव सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।