नीमकाथाना@ चक्रवर्ती सम्राट आदि वराह मिहिर भोज की जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा पदाधिकारियों व समस्त गुर्जर के द्वारा गुर्जर छात्रावास नीमकाथाना में मिहिर भोज के दीप प्रज्वलित कर मीर भोज जयंती मनाई।
इस दौरान माली राम अध्यापक, सुरेश गुर्जर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, राजपाल डोई, अशोक, वीर गुर्जर, कल्याण सभा प्रदेश अध्यक्ष लालचंद गुर्जर, अध्यक्ष मुकेश चनेजा, राकेश रूद पाटन रोतास चेची, आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला प्रवक्ता यादराम गुर्जर ने बताया कि इस मौके पर ग्राम छापर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर किया गया इस मौके पर 16 00मीटर 400 मीटर और 100 मीटर के अलग-अलग फॉर्मेट में दौड़ आयोजित की गई जिसमें अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष कनिष्क दोहराता मुकेश चनेजा आगरी बजरंग मनकस दीपेंद्र भरगड रोहिताश चेची अन्य ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मौजूद रहे।
इस दौरान माली राम अध्यापक, सुरेश गुर्जर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, राजपाल डोई, अशोक, वीर गुर्जर, कल्याण सभा प्रदेश अध्यक्ष लालचंद गुर्जर, अध्यक्ष मुकेश चनेजा, राकेश रूद पाटन रोतास चेची, आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला प्रवक्ता यादराम गुर्जर ने बताया कि इस मौके पर ग्राम छापर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर किया गया इस मौके पर 16 00मीटर 400 मीटर और 100 मीटर के अलग-अलग फॉर्मेट में दौड़ आयोजित की गई जिसमें अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष कनिष्क दोहराता मुकेश चनेजा आगरी बजरंग मनकस दीपेंद्र भरगड रोहिताश चेची अन्य ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मौजूद रहे।