सेहत बनाने स्वास्थ्य बचाने हेतु युवा जुट गए हैं पसीना बहाने।

नीमकाथाना@ भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा इंडिया कार्यक्रम के तहत जिले भर में युवा सक्रियता के साथ अपने स्वास्थ्य लाभ हेतु पसीना बहाने में लग गए हैं।


नेहरू युवा केंद्र सीकर लेखाकार महावीर प्रसाद ने बताया कि जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी के सक्रिय योगदान एवं मार्गदर्शन से  जिले भर के विभिन्न युवा मंडल एवं फिट इंडिया यूथ क्लब के माध्यम से इस कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इसमें विभिन्न गांव के युवा कदम से कदम मिलाकर अपने बेहतर भविष्य बेहतर स्वास्थ्य हेतु तत्परता से कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में पाटन पंचायत समिति के जीलो गांव में बालाजी नवयुवक मंडल तथा जीवा जीलो यूथ क्लब के सदस्य स्थानीय युवा स्वयंसेवक महेंद्र कुमार सैनी के सहयोग से रोजाना दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद गतिविधियों से अपने आप को फिट रखने में प्रयासरत है।

वही पाटन ब्लाक के स्वयंसेवक राकेश कुमार आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए दक्ष प्रशिक्षकों की सहायता से वर्चुअल मीटिंग के जरिए प्रतिदिन सुबह एक घंटा 100 से अधिक महिलाओं बच्चों युवाओं को फिजिकल फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने एवं प्रतिदिन घर बैठे ऑनलाइन कसरत करवाने में जुटे हैं ।

इसी के साथ तरुण जोशी ने जिले भर के युवाओं एवं नागरिकों से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने एवं फिट रहने हेतु कोई ना कोई शारीरिक गतिविधि दैनिक रूप से करने का आव्हान किया।

साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक इस कार्यक्रम के तहत करीबन 262 गांव से 3895  करीब लोग 5712 किलोमीटर की दौड़ लगा चुके हैं। जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निक्की कुमार जांगिड़ चंद्रभान सिंह रामचंद्र  खीचड़ आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं
Tags
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !