जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे है निशुल्क सामग्री व मास्क

Jkpublisher
नीमकाथाना@ ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी क्षेत्र में जरूरतमंदों को विवेकानंद यूथ क्लब,नृसिंहपुरी के द्वारा रोज लगभग 30 किट निशुल्क बांटे जा रहे हैं। विवेकानंद यूथ क्लब के सदस्य पूर्व सरपंच गोपाल सैनी ने बताया कि पिछली 27 मार्च से लगातार गरीबों, असहायों एवम दिहाड़ी मजदूरों को लगातार निशुल्क राशन किट दिए जा रहे हैं।
जिला योग प्रचारक सीकर रामावतार यादव ने बताया कि कोरोना वैश्विक संकट में सहायतार्थ विवेकानंद यूथ क्लब, नृसिंहपुरी का गठन किया गया है जिसका उद्देश्य जरूरतमन्दों को राशन किट एवम मास्क वितरण करके प्रशासन को सहयोग करना है। इस ग्रुप में अनेकों भामाशाह बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभा रहे हैं। राशन किट नृसिंहपुरी, सत्तिमोड़, तिवाडी का बास, हुलडा का बास, बुद्ध सिंह की ढाणी, त्रिलोकपुरा, कर्णपुरा, बोरावाली आदि में क्लब के द्वारा घर घर तक राशन किट एवम मास्क पहुंचाए जा रहे हैं। और ये सेवा जब तक जारी रहेगी जब तक कोरोना का संकट रहता है।
विज्ञापन:   SMP SCHOOL   Kairwali

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !