जोडली के पूर्ण नाथ महाराज ने दस हजार मास्क वितरण करने का निर्णय लिया

Jkpublisher
नीमकाथाना@विश्व कोरोना महामारी लगभग सभी देशों में फेल रही हैं। भारत मे भी दिन दिन कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पूर्ण नाथ महाराज योग आश्रम जोड़ली ग्राम पंचायत बासडी खुर्द सहित आस पास के क्षेत्र में कोरोना महामारी को रोकने के लिए 10000 मास्क वितरण करने का निर्णय लिया। ग्राम जोड़ली, बासडी खुर्द छापर चेता की ढाणी सहित आस पास के गांवों में 1500 मास्क वितरण किए गए।
गीगराज जोड़ली ने जानकारी देते हुए बताया कि सीकर जिले में कोरोना का प्रवेश आम आदमी ने लिए चिंता का विषय है हम सबको जिम्मेदारी नागरिक होते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है इस समय सरकार व प्रशासन को पूरा सहयोग करना चाहिए।साथ ही बताया कि प्रशासन को स्वयंसेवको की जरूरत पड़ी तो संवैधानिक विचार मंच से हम प्रशासन के साथ हैं किसी भी तरह क्षेत्र की जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। 

विज्ञापन  के लिए संपर्क करें- 9079171692
विज्ञापन: यदुवंशी मोटर्स पाटन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !