सभी घायलों को निजी वाहनों से पहॅुचाया राजकीय कपिल अस्पताल, सदर पुलिस मौके पर पहॅुचकर जांच में जुटी
नीमकाथाना@सदर थानान्तर्गत मावंडा के पास दो निजी बसों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नीमकाथाना कपिल अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार दयाल का नांगल से निजी बस नीमकाथाना की ओर आ रही थी तथा दूसरी निजी बस नीमकाथाना से खेतड़ी की ओर जा रही थी ओवरटेक के चक्कर में मावंडा के पास घुुमाव में दोनों बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए जिनको अस्पताल में लाया गया। तीन चार लोगो को ज्यादा चोटे आने के कारण भर्ती किया गया बाकी का ईलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहॅुचकर मामले की जानकारी ली और मामले की जांच में जुटी।
ये लोग हुए घायल-कमली देवी, विनोद कुमार, मुकेश, देवेन्द्र, रजनेश, दिलीप, गुलाब, श्रवण कुमार, प्रियंका, अन्नू, सुनिता, संदीप, विरेन्द्र, मनोज, नीलम, बुधराम, सीमा, संजय कुमार, पूजा, रामोतार, माडूराम घायल हो गए।
नीमकाथाना@सदर थानान्तर्गत मावंडा के पास दो निजी बसों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नीमकाथाना कपिल अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार दयाल का नांगल से निजी बस नीमकाथाना की ओर आ रही थी तथा दूसरी निजी बस नीमकाथाना से खेतड़ी की ओर जा रही थी ओवरटेक के चक्कर में मावंडा के पास घुुमाव में दोनों बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए जिनको अस्पताल में लाया गया। तीन चार लोगो को ज्यादा चोटे आने के कारण भर्ती किया गया बाकी का ईलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहॅुचकर मामले की जानकारी ली और मामले की जांच में जुटी।
ये लोग हुए घायल-कमली देवी, विनोद कुमार, मुकेश, देवेन्द्र, रजनेश, दिलीप, गुलाब, श्रवण कुमार, प्रियंका, अन्नू, सुनिता, संदीप, विरेन्द्र, मनोज, नीलम, बुधराम, सीमा, संजय कुमार, पूजा, रामोतार, माडूराम घायल हो गए।