योग से मानसिक बीमारियों के समाधान की जानकारी दी

Jkpublisher

नीमकाथाना- पंचायत डेहरा जोहड़ी स्थित राज आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रार्थना सभा मे पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प हरिद्वार के तत्वावधान में प्रधानाचार्य पूरन कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। अध्यापक दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि जिला योग प्रचारक सीकर योगाचार्य रामावतार क्रांतिकारी ने शनिवार प्रातः प्रार्थना सभा मे विद्यार्थियों को भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम के साथ-साथ सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया। तथा हास्यासन करवाकर उससे होने वाले फायदों की जानकारी दी।
योगाचार्य ने कहा कि शारीरिक बीमारियों की अपेक्षा मानसिक बीमारियां दिन दोगुना रात चैगुना बढ़ रही हैं। इसलिये सभी को हास्य योग को अपनाना चाहिये। हास्य योग से शरीर मे होने वाले हार्मोन्स का संतुलन बनता है।जिससे मानसिक बीमारियों का समाधान होता है। योग शिक्षक अध्यापक बिरबल सैनी ने सभी बच्चों को नियमित योगाभ्यास करने का संकल्प दिलाया।एवम अद्यापक दामोदर प्रसाद शर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला।तथा योगाचार्य का विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।इस शिविर के दौरान बबिता शर्मा, सम्पूर्णा बाली, जितेंद्र कुमार, महावीर प्रसाद,बजरंग लाल, मनोज कुमार, मेघराज मीणा, लालचन्द पालीवाल, सुभाष चंद, सुरेश कुमार सैनी, जगदीश सिंह,राजेन्द्र सिंह आदि अद्यपकगण सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !