वार्डो के पुर्नगठन में ईओ एवं पालिकाध्यक्ष द्वारा की गई धांधली को लेकर शिकायत भेजी

Jkpublisher

नीमकाथाना-राज्य सरकार द्वारा आदेशित वार्डो के पुर्नगठन को लेकर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सलीम खान व पालिकाध्यक्ष त्रिलोक दीवान के खिलाफ स्वायत शासन विभाग, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मंत्री शांति धारीवाल, जिला कलैक्टर एवं उपखंड अधिकारी को शिकायत भेजी। शिकायतकर्ता जुगलकिशोर ने अवगत करवाते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा आदेशित वार्डो के पुर्नगठन को लेकर पालिका अधिशाषी अधिकारी एवं पालिकाध्यक्ष दोनों एक राय होकर प्रस्तावित वार्ड नम्बर 06 की सीमा को नियम कानून ताक में रखकर उक्त वार्ड को एसटी रिर्जव सीट घोषित करवाने की नियति से वार्ड की सीमा नियमों के विरूद्व एक व्यक्ति विशेष को लाभ पहॅुचाने की नियति से उक्त वार्ड का सीमांकन खातेदार भूमि व प्लॉट की सीमा पर से रास्ता दिखाते हुए गलत सीमांकन कर दिया गया। उक्त प्रस्तावित वार्ड का क्षेत्रफल भी 2011 की मतगणना के अनुसार नहीं किया गया। दिनांक 05 जुलाई 2019 को पालिका द्वारा आपति आंमत्रण सूचना संख्या न.पा.नीम./2019.20/2710 को प्रकाशित की थी। जिसपर शिकायतकर्ता ने नगरपालिका में स्वयं उपस्थित होकर दिनांक 12 जुलाई 2019 को प्रस्तावित वार्ड नम्बर 06 की साक्ष्य सबूतों सहित आपति दर्ज करवाई थी। लेकिन अधिशाषी अधिकारी सलीम खान ने आपति पर मन घडत टिप्पणी डालकर नियम विरूद्व खारिज कर दी गई। प्रार्थी ने दिनांक 01 अगस्त 2019 को अधिशाषी अधिकारी के यहां उपस्थित होकर उक्त प्रकरण संबधित संपूर्ण प्रत्रावली की प्रति मांगी गई। लेकिन आजतक प्रार्थी को ना तो प्रतिलिपि दी गई ओर ना ही प्रार्थी को उक्त आपति संबधित सूचना भी नहीं दी गई। वहीं उक्त प्रकरण की दिनांक 07 अगस्त 2019 को उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा के यहां उपस्थित होकर लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई गई। लेकिन आजतक प्रार्थी को उक्त प्रकरण में कोई सहायत नहीं मिली। जिसको लेकर स्वायत शासन विभाग सहित अन्य को शिकायत की। शिकायत पर अमल नहीं होने पर न्यायालय में वाद दायर करने की चेतावनी दी।

Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !