नीमकाथाना-सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय के सामने खड़े सूखे पेड़ को हटाए जाने को लेकर एसडीएम अंजू शर्मा को ज्ञापन दिया गया।
छात्रनेता विनोद कुमार सैनी ने बताया कि नीमकाथाना-छावनी सड़क मार्ग सबसे व्यत्तम मार्ग है। इसपर कॉलेज विद्यार्थी, हज़ारो वाहन व आमजनों का आवागमन लगा रहता है। इस क्षतिग्रस्त पेड़ को हटाया जाना चाहिए जिससे कोई बड़ा हादसा नही हो। सैनी ने कहा कि जल्द से जल्द कार्यवाही हो नही तो छात्रों द्वारा बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में एबीवीपी संजय सैनी, प्रवीण सैनी गाँवड़ी, अशोक खादरा, दिनेश गुहाला, विजय माली मावंडा, सचिन, मनोज व सतीश टीटी अन्य मौजूद रहे।
छात्रनेता विनोद कुमार सैनी ने बताया कि नीमकाथाना-छावनी सड़क मार्ग सबसे व्यत्तम मार्ग है। इसपर कॉलेज विद्यार्थी, हज़ारो वाहन व आमजनों का आवागमन लगा रहता है। इस क्षतिग्रस्त पेड़ को हटाया जाना चाहिए जिससे कोई बड़ा हादसा नही हो। सैनी ने कहा कि जल्द से जल्द कार्यवाही हो नही तो छात्रों द्वारा बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में एबीवीपी संजय सैनी, प्रवीण सैनी गाँवड़ी, अशोक खादरा, दिनेश गुहाला, विजय माली मावंडा, सचिन, मनोज व सतीश टीटी अन्य मौजूद रहे।