विक्रम सिंह मैनेजर व लीना कुमारी इंडो-नेपाल सहायक मैनेजर बनी

Jkpublisher
नीमकाथाना-डायरेक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन इंडिया के सचिव अफरोज खान साह ने बताया कि से 26 जुलाई को इंडो नेपाल डायरेक्ट वालीबॉल इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2019 पोखरा नेपाल में आयोजित है। जिसमें विक्रम सिंह को मैनजर व लीना कुमारी को इंडो-नेपाल डायरेक्टर वालीबॉल इंटरनेशनल चेम्पियनशिप इंडिया टीम का सहायक मैनेजर बनाया है।
टीम इंडिया का कैंप फरीदकोट पंजाब में 4 जुलाई से  9 जुलाई तक रखा गया। जिसमें टीम इंडिया के कैप्टन विपिन चहल व विक्रम सिंह वीर टीम मैनेजर व सहायक टीम मैनेजर लीना कुमारी अगवाई करेंगे। तथा डायरेक्ट बॉलीबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद सिंह प्रधान व संयुक्त सचिव हरकेश गौतम, सतपाल दहिया टीम के सदस्य रहेंगे।

विज्ञापन  के लिए संपर्क करें- 9079171692
विज्ञापन: यदुवंशी मोटर्स पाटन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !