नीमकाथाना न्यूज़- गांवड़ी के युवाओं ने श्रमदान करते हुए पहाड़ी पर स्थित पेयजल टंकी की सफाई की। उन्होंने चंदे से राशि एकत्रित कर क्षतिग्रस्त टंकी की मरम्मत भी करवाई।
मामले में संबंधित विभाग को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा अनदेखी की गई। आखिर युवाओं की टीम ने श्रमदान कर टंकी की सफाई करने का निर्णय लिया।
इसके लिए एक दर्जन युवकों ने मिलकर टंकी से मिट्टी निकाली। उसके बाद चंदे की राशि से टंकी पर ढक्कन लगवाया। टीम के राकेश ने बताया कि यहां पानी की गंभीर समस्या है। इसी टंकी से लोग पानी पीते हैं। टंकी के ढक्कन नहीं लगा होने से मच्छर पनप रहे थे। इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ था। युवाओं द्वारा किए कार्य को लोगों ने खूब सराहा। टीम अब कॉलोनी में फैली गंदगी व नाली सफाई की सफाई करेगी।
ग्रामीणों के मुताबिक लंबे समय से पेयजल टंकी की सफाई नहीं की गई थी। इससे टंकी में काफी मिट्टी जमा हो गई। लोग दूषित पानी पी रहे थे।
मामले में संबंधित विभाग को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा अनदेखी की गई। आखिर युवाओं की टीम ने श्रमदान कर टंकी की सफाई करने का निर्णय लिया।
इसके लिए एक दर्जन युवकों ने मिलकर टंकी से मिट्टी निकाली। उसके बाद चंदे की राशि से टंकी पर ढक्कन लगवाया। टीम के राकेश ने बताया कि यहां पानी की गंभीर समस्या है। इसी टंकी से लोग पानी पीते हैं। टंकी के ढक्कन नहीं लगा होने से मच्छर पनप रहे थे। इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ था। युवाओं द्वारा किए कार्य को लोगों ने खूब सराहा। टीम अब कॉलोनी में फैली गंदगी व नाली सफाई की सफाई करेगी।
- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।