भगतसिंह विचार मंच की तरफ से महिला विंग के नेतृत्व में कैंडल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
नीमकाथाना न्यूज़- बलात्कारियों को फांसी की मांग को लेकर आज भगतसिंह विचार मंच की तरफ से महिला विंग की नेहा अग्रवाल के नेतृत्व में आज शहीद जेपी यादव पार्क में कैंडल जलाकर व हाथों में तख्तियां लेकर पीड़िताओं के इंसाफ की मांग व दोषियों को शीघ्र फाँसी की सजा की मांग की गई व विरोध प्रकट किया व राष्ट्रपति को पत्र लिख कर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान कविता की दो लाइने दोहराई गई ....
नन्ही नन्ही बच्चीयों के साथ हो रहे रेप के खिलाफ व आरोपियों को फांसी की सजा देने की माँग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नेहा अग्रवाल,तृप्ति गर्ग,सिमा सैनी,ममता सैन,नीति अग्रवाल, रितिक अग्रवाल,आयुष गर्ग,बलवीर खैरवा, राजेश बाजिया,अनिल काजला आदि लोग मौजूद रहे।
नीमकाथाना न्यूज़- बलात्कारियों को फांसी की मांग को लेकर आज भगतसिंह विचार मंच की तरफ से महिला विंग की नेहा अग्रवाल के नेतृत्व में आज शहीद जेपी यादव पार्क में कैंडल जलाकर व हाथों में तख्तियां लेकर पीड़िताओं के इंसाफ की मांग व दोषियों को शीघ्र फाँसी की सजा की मांग की गई व विरोध प्रकट किया व राष्ट्रपति को पत्र लिख कर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान कविता की दो लाइने दोहराई गई ....
कोई कहता है हिंदू की बेटी खतरे में है
कोई कहता है मुसलमान की बेटी खतरे में है...
एक बेटी कहती है आखिर मे कहा जाऊं ,
मेरी तो हर सुबह शाम खतरे मे है !!!
नन्ही नन्ही बच्चीयों के साथ हो रहे रेप के खिलाफ व आरोपियों को फांसी की सजा देने की माँग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नेहा अग्रवाल,तृप्ति गर्ग,सिमा सैनी,ममता सैन,नीति अग्रवाल, रितिक अग्रवाल,आयुष गर्ग,बलवीर खैरवा, राजेश बाजिया,अनिल काजला आदि लोग मौजूद रहे।