नीमकाथाना- भूदोली की नेहा सैनी दिल्ली में होने वाली 63वीं राष्ट्रीय स्तरीय सॉफ्टबाॅल प्रतियोगिता में खेलेगी। उसका चयन 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में हुआ है। स्पर्धा तीन से नौ जनवरी तक होगी।
इसके लिए प्रदेश की 25 छात्रा खिलाड़ियों को चयन हुअा है। अभी नेहा सैनी बीकानेर के राजकीय एमएनउमावि खेल मैदान पर चल रहे प्रशिक्षण शिविर में प्रतियोगिता की तैयारी कर रही है।
सीकर जिला साॅफ्टबॉल कोच व शारीरिक शिक्षक शुभराम यादव के मुताबिक नेहा सैनी राजकीय आदर्श उमावि भूदोली में दसवीं की छात्रा है जो पिछले तीन वर्ष से खेलों की तैयारी में जुटी है। उसने प्रदेश स्तरीय स्पर्धा में कई मेडल हासिल किए हैं।
इसके लिए प्रदेश की 25 छात्रा खिलाड़ियों को चयन हुअा है। अभी नेहा सैनी बीकानेर के राजकीय एमएनउमावि खेल मैदान पर चल रहे प्रशिक्षण शिविर में प्रतियोगिता की तैयारी कर रही है।
सीकर जिला साॅफ्टबॉल कोच व शारीरिक शिक्षक शुभराम यादव के मुताबिक नेहा सैनी राजकीय आदर्श उमावि भूदोली में दसवीं की छात्रा है जो पिछले तीन वर्ष से खेलों की तैयारी में जुटी है। उसने प्रदेश स्तरीय स्पर्धा में कई मेडल हासिल किए हैं।

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।