नीमकाथाना: शहर के परिवहन कार्यालय में आज सोमवार (25-09-2017) से नया सॉफ्टवेयर वाहन 4.0 शुरू होने जा रहा है। अब गाड़ी के नंबर डीलर की बजाय परिवहन विभाग ही जारी करेगा।
डीटीओ मगनाराम चौधरी के मुताबिक केवल VIP नंबरों की ही जानकारी अधिकारियों को होगी। VIP नंबर लेने के लिए ग्राहक को पहले इसके लिए डीडी लगानी होगी। एक ही नंबर के लिए अगर एक से ज्यादा आवेदन आए तो बोली लगाकर नम्बरों का आवंटन किया जाएगा।
source - google
परिवहन विभाग ने सभी वाहन डीलर्स से नंबरों की सीरीज भी वापस ले ली है। सॉफ्वेटयर वाहन 4.0 से रेंडमली नंबर जारी किये जाएंगे । जारी होने वाले नम्बरो का पहले न तो परिवहन अधिकारियों को पता होगा और न ही डीलर्स को। यह नम्बर सॉफ्टवेर तैयार करेगा।डीटीओ मगनाराम चौधरी के मुताबिक केवल VIP नंबरों की ही जानकारी अधिकारियों को होगी। VIP नंबर लेने के लिए ग्राहक को पहले इसके लिए डीडी लगानी होगी। एक ही नंबर के लिए अगर एक से ज्यादा आवेदन आए तो बोली लगाकर नम्बरों का आवंटन किया जाएगा।

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।