नीमकाथाना: बबाई गांव के पास कल सोमवार को एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।हादसे के बाद घायलों को नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में रैफर किया गया जिनका अभी उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक हादसे में खेतड़ी कॉपर निवासी रफीक, नबाब, उम्मेद, असलम, सिकंदर व विकास घायल हुए। सभी कार सवार युवक शादी समारोह में शामिल होकर जयपुर से कॉपर जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
![]() |
source- google images note- symbolic photo |
जानकारी के मुताबिक हादसे में खेतड़ी कॉपर निवासी रफीक, नबाब, उम्मेद, असलम, सिकंदर व विकास घायल हुए। सभी कार सवार युवक शादी समारोह में शामिल होकर जयपुर से कॉपर जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।
0 Comments