नीमकाथाना। शहर में वैष्णव ब्राह्मण समाज स्वामी समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता घासीराम पूर्व सरपंच कितपुरा ने की। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश मोदी रहे। समारोह में स्वामी समाज की एकता व संगठन प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे मृत्युभोज, दहेज प्रथा, बाल विवाह पर वक्ताओं में अशोक जयपुर, महेश जयपुर, केलाश सरपंच घासीपुरा अनिल सरपंच स्यालोड़दा देवीचंद स्वामी, मोहर चंद पटवारी बहादुर, रामौतार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन देवी चंद स्वामी ने किया। कार्यक्रम में कमेटी का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष घासीराम कितपुरा, उपाध्यक्ष घनश्याम भूदोली, मोहर चंद पटवारी, कोषाध्यक्ष पूरणमल स्वामी, महामंत्री विक्रम स्वामी, शिम्भू दयाल, प्रचार मंत्री में अशोक स्वामी भूदोली, ख्याली राम आगवाड़ी, सलाहकार देवी चंद स्वामी, कैलाश चंद कैप्टन, बाबूलाल स्वामी भूदोली, शंकरलाल स्वामी, केलाश स्वामी, अनिल स्वामी, रतनलाल मनोज स्वामी, गिरधारी लाल मातादीन खटकड़ा को बनाया गया है।
स्नेह मिलन! वैष्णव ब्राह्मण समाज स्वामी समाज ने किया आयोजित
November 07, 2021
0