पाटन(बबलू सिंह यादव) मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त नरेश कादयान द्वारा पाटन कस्बे के रामरतन यादव को मानद पशु कल्याण जीव जंतु का सीकर जिले का कमिश्नर (आयुक्त) नियुक्त किया है यह नियुक्ति 2 साल के लिए की गई है यादव पहले भी 2007 से 2013 तक मेनका गांधी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं तब भी इन्होंने जंगल जमीन पर्यावरण अवैध खनन पशु क्रूरता का काम राजस्थान में बेखूबी से किया थाा। जंगल जमीन बचाने में अवैध खनन को रोकने के लिए सैकड़ों आंदोलन किए थे एवं पर्यावरण जंगल जमीन जंगली जानवर मूक पशु पक्षियों के हितार्थ कार्य किए थे अब भी इनकी ईमानदारी निष्ठा लगन को देखते हुए मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त नरेश कादयान ने इनको मानद पशु पक्षी कल्याण का सीकर जिले का कमिश्नर (आयुक्त )पर नियुक्ति दी है जिसके तहत पशु पक्षियों के अवैध शिकार पर अंकुश लगेगा एवं मुक पशु पक्षियों व प्राणियों को सुरक्षा मिलेगी यादव की नियुक्ति से पशुओं पक्षियों जीव जंतुओं पर अत्याचार वह क्रूरता में कमी आएगी धरती पर सभी जीव जंतुओं को जीने का समान अधिकार है वन्यजीवों वन्य प्राणियों की रक्षा करना उनके कल्याण की दिशा में उत्तम कदम है यादव की नियुक्ति पर क्षेत्र के लोगों के द्वारा उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई
रामरतन यादव स्काउट एंड गाइड जीव जंतु संगठन के जिला कमिश्नर नियुक्त
March 24, 2021
0