सीकर जिले में मिले 57 नए पॉजीटिव संक्रमित

सीकर शहर में 35, फतेहपुर क्षेत्र में 8, पिपराली, कूदन, दांता 1-1, श्रीमाधोपुर व लक्ष्मणगढ में 2-2 कोरोना पॉजीटिव


सीकर, 29 जुलाई। सीकर जिले में बुधवार को 57 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। सीकर शहर में 36, फतेहपुर क्षेत्र में 8, पिपराली, कूदन, दांता, खण्डेला ब्लॉक में 1-1, श्रीमाधोपुर व लक्ष्मणगढ में 2-2 कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति पाए गए है। इनमें से 7 प्रवासी हैं, जो दूसरे राज्यों से आए है। वहीं 21 क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं।

HEALTH & FAMILY WELFARE DEPARTMENT | Government of Tripura, India

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 975 हो गई है। इनमें से 759 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 202 व्यक्ति उपचाराधीन है। वहीं 566 माइग्रेट अभी तक पॉजीटिव पाए गए है।

सीकर शहर के वार्ड 34 में 11 और वार्ड 30 में 10 पॉजीटिव

फतेहपुर क्षेत्र के गोडिया बडा गांव में छह पॉजीटिव

जयपुर में उपचार के दौरान दो की मौत

जिले के गांवों में आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण व नियंत्रण के बारे में आमजन को स्वास्थ्य कर्मी जागरूक करने में लगे हैं। 
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !