नीमकाथाना@ खेतड़ी रोड़ स्थित राजस्थान का पहला ऑल इन वन मोबाइल ऐप्प सेब वाॅलेट छोटी बच्ची पुर्वी के द्वारा फिता काटकर कार्यालय का उद्वघाटन कर ऐप्प को लाॅच किया। फाउण्डर किशोर सिंह लोचिब ने बताया कि आज का युग डिजिटल का युग है इसी को ध्यान मे रखकर इस ऐप्प को लाॅच किया गया है।
जिसमे आपको घर बैठे ही कैशलेस पेमेन्ट, तकनीशियन, पलम्बर, पानी टेंकर, ताजा सब्जी-फल फ्रुट, फुड, किसान प्रोडक्ट, लोन पेमेन्ट, शोपिगं, इवेन्ट प्लानर आदि सेवाऐ मिल सकेगी। इस द्वौरान ऐप्प के सहफाउण्डर दिलीप मीणा एवं जे.पी.मीणा, मुकेश सैनी, कौशल क़िलानियां, बोनी प्रधान, रोहिताश जाट, विक्रम लोचिब, मोहन लोचिब साथ में विभिन्न अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।नीमकाथाना में सेब वॉलेट एप्प लॉन्च, मिलेगी हर प्रकार की सुविधा
January 29, 2020