नीमकाथाना- पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 06 पथवारी मोहल्ले के रोड़वेज विभाग से सेवानिवृत्त रामजीलाल चनानिया ने अपनी दो बेटियां प्रीता व सरिता की घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली।
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के संदेश को आगे बढ़ाते हुए पिता रामजीलाल चनानिया ने अपनी बेटियो को घोड़ी पर बैठाकर डीजे पर नाचते गाते हुए बिंदोरी निकाली गई। वार्ड के सभी बुजुर्गों ने बेटियो के सम्मान और बराबरी का दर्जा देने की प्रशंसा की। दोनों बेटियों की 13 अक्टूबर रविवार को स्यालोदड़ा से बारात आएगी।
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के संदेश को आगे बढ़ाते हुए पिता रामजीलाल चनानिया ने अपनी बेटियो को घोड़ी पर बैठाकर डीजे पर नाचते गाते हुए बिंदोरी निकाली गई। वार्ड के सभी बुजुर्गों ने बेटियो के सम्मान और बराबरी का दर्जा देने की प्रशंसा की। दोनों बेटियों की 13 अक्टूबर रविवार को स्यालोदड़ा से बारात आएगी।