भूदोली(अशोक स्वामी)-श्री श्री 1008 देवादास जी महाराज भव्य एवं वार्षिक मेला वैशाख की शुद्धि पूर्णिमा को दिनांक 18 मई शनिवार को हर वर्ष की तरह भरा देवादास महाराज की भव्य झांकी निकली जो सुबह 8:00 बजे देवादास मन्दिर से होते हुए भूदोली गांव से क्षेत्र में निकली बाबा देवादास जी महाराज नली वाली ढाणी के तंवर वंश में जन्म लेकर शिद्ध संत हुए और इन्होने गाँव में कई ऐसे चमत्कार भी भी किए ह इनका देव्त्याग के बाद हवाई दाह संस्कार बुजियला में हुआ था
इनकी घोड़ी खारिया कुआ के पास चरने जाती थी बाबा की आवाज लगाते तब पहाड़ी धुणै पर चली आती थी इस प्रकार कई चमत्कार और भी हुए ह तभी से ग्रामीण लोग बाबा को पूजते ह वर्षो पुराना बना पहाड़ी के तट पर मंदिर।में धोक लगाकर वर्षो से चली आ रही है परम्परा पहाड़ी क्षेत्र में देवादास मंदिर में उमडी भीड़ सभी पहाड़ी पर पूजा अर्चना करके मांगी मन्नत और मेला..प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया के इस दौरान बहार से आए हुए श्रदालु के लिए मन्दिर कमेटी ने खाने व्यवस्था की गई ओर पेयजल सफाई, एवं बिजली व्यवस्था को लेकर इस बार कमेटी सदस्यों के द्वारा अच्छी व्यवस्था रही_