नीमकाथाना न्यूज़- तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा उपखंड मुख्यालय पर आठ दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित किया गया है। अब 12 जनवरी को लोक अदालत लगेगी।
समिति सचिव रामलाल मीणा ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर पंचम राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे व आपसी सहमति के आधार पर प्रकरणों का निस्तारण होगा। लोक अदालत स्थगित कर जनवरी में आयोजित करने की सूचना पक्षकारों को भी भेजी गई है।


- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।