नीमकाथाना- छावनी में डॉक्टर को दिखाने जा रहे बाइक सवार एक मासूम की चाइनीज डोर से गर्दन कट गई। परिजन उसे कपिल अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। जानकारी के मुताबिक रिहान बाइक पर था। अचानक डोर से उसकी गर्दन कट गई। रिहान की तबीयत खराब थी। उसे छावनी में डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।
इधर, खंडेला में बस स्टैंड सर्किल पर ग्राम दायरा के नेमीचंद सैनी के नेतृत्व में चाइनीज मांझा को जलाकर बहिष्कार किया।
नेमीचंद सैनी ने लोगों को खंडेला को पहला चाइनीज मांझा मुक्त शहर बनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि चाइनीज मांझा से हर वर्ष कई लोगों की व पक्षियों की जाने जाती हैं, इसलिए अपने क्षेत्र में ऐसी घटना को रोकने के लिए सभी को साथ मिलकर चाइनीज मांझा का बहिष्कार करना चाहिए।
इस अवसर पर झाबरमल रोलानिया, चंद्रप्रकाश, राकेश कुमार, अनिल सैनी, बजरंग लाल, नाथूराम, अशोक कुमार सहित ग्राम दायरा के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इधर, खंडेला में बस स्टैंड सर्किल पर ग्राम दायरा के नेमीचंद सैनी के नेतृत्व में चाइनीज मांझा को जलाकर बहिष्कार किया।
नेमीचंद सैनी ने लोगों को खंडेला को पहला चाइनीज मांझा मुक्त शहर बनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि चाइनीज मांझा से हर वर्ष कई लोगों की व पक्षियों की जाने जाती हैं, इसलिए अपने क्षेत्र में ऐसी घटना को रोकने के लिए सभी को साथ मिलकर चाइनीज मांझा का बहिष्कार करना चाहिए।
इस अवसर पर झाबरमल रोलानिया, चंद्रप्रकाश, राकेश कुमार, अनिल सैनी, बजरंग लाल, नाथूराम, अशोक कुमार सहित ग्राम दायरा के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।