नीमकाथाना- एसएनकेपी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेश कुमार गुर्जर ने रविवार को अपने जन्मदिवस पर कपिल अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए।
उन्होंने युवा साथियों के साथ खेतड़ी मोड़ स्थित भगतसिंह के बोर्ड के सामने जन्मदिवस का केक काटा और खुशियां मनाई।
इस दौरान महेश सुंडा, बलबीर खैरवा, सुरेश खैरवा, मनोज यादव, राजू गुर्जर, महेश डाबला, महेन्द्र मांकड़ी, लालचंद देवसेना, विक्रांत चौधरी, संजू मांडिया सहित अनेक युवा मौजूद रहे।
Ad-
- दीजिये अपने बिजनेस को नई पहचान, क्योंकि जमाना है डिजिटलाइजेशन का...
For Android App & Website In Neemkathana
Call- 9001943550, 7568170500
..........................................................

उन्होंने युवा साथियों के साथ खेतड़ी मोड़ स्थित भगतसिंह के बोर्ड के सामने जन्मदिवस का केक काटा और खुशियां मनाई।
इस दौरान महेश सुंडा, बलबीर खैरवा, सुरेश खैरवा, मनोज यादव, राजू गुर्जर, महेश डाबला, महेन्द्र मांकड़ी, लालचंद देवसेना, विक्रांत चौधरी, संजू मांडिया सहित अनेक युवा मौजूद रहे।
Ad-
- दीजिये अपने बिजनेस को नई पहचान, क्योंकि जमाना है डिजिटलाइजेशन का...
For Android App & Website In Neemkathana
Call- 9001943550, 7568170500
..........................................................

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।