773 किसानों को 2.70 करोड़ के
ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित
दयाल की नांगल व रायपुर पाटन में लगे फसली ऋण माफी शिविर, झालरा में 11 लाख में बने गोदाम का लोकार्पण
नीमकाथाना क्षेत्र की दयाल का नांगल व रायपुर पाटन ग्राम सेवा सहकारी समिति में बुधवार को राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। शिविरों में 773 किसानों को दो करोड़ 70 लाख 55 हजार के फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण किए गए।
रायपुर पाटन में पाटन पंस प्रधान संतोष गुर्जर की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। शिविर प्रभारी झाबरमल यादव ने बताया कि ऋण माफी योजना में 274 सीमांत कृषकों के 76 लाख, 40 लघु कृषकों के 16.87 लाख एवं अन्य 13 कृषकों के 4.67 लाख के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। शिविर में 327 किसानों को कुल 97 लाख 55 हजार के फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र दिए गए।
27 किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण के रूप में 6 लाख 47 हजार के चेक बांटे गए। ऋण माफी शिविर में भाजपा नेता प्रमोदसिंह बाजौर, सरपंच श्रीराम यादव, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तंवर, झाबरमल यादव व बिहारीलाल यादव सहित कई लोग शामिल हुए।
दयाल की नांगल में 446 किसानों को एक करोड़ 73 लाख का फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। दयाल की नांगल के झालरा गांव में 11 लाख में बने ग्राम सेवा सहकारी समिति गोदाम का उद्घाटन भी किया गया।
कैंप प्रभारी हरफूल सिंह ने बताया कि रामसिंह फरसवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि बिहारीपुर सरपंच मंजूदेवी, जिलो सरपंच उदयसिंह, आईसीडीपी विकास अधिकारी चौधरी महताब सिंह, नाथा की नांगल सरपंच बसंत यादव, भागीरथ प्रसाद आदि लोग शामिल हुए।
नीमकाथाना क्षेत्र की दयाल का नांगल व रायपुर पाटन ग्राम सेवा सहकारी समिति में बुधवार को राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। शिविरों में 773 किसानों को दो करोड़ 70 लाख 55 हजार के फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण किए गए।
रायपुर पाटन में पाटन पंस प्रधान संतोष गुर्जर की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। शिविर प्रभारी झाबरमल यादव ने बताया कि ऋण माफी योजना में 274 सीमांत कृषकों के 76 लाख, 40 लघु कृषकों के 16.87 लाख एवं अन्य 13 कृषकों के 4.67 लाख के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। शिविर में 327 किसानों को कुल 97 लाख 55 हजार के फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र दिए गए।
27 किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण के रूप में 6 लाख 47 हजार के चेक बांटे गए। ऋण माफी शिविर में भाजपा नेता प्रमोदसिंह बाजौर, सरपंच श्रीराम यादव, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तंवर, झाबरमल यादव व बिहारीलाल यादव सहित कई लोग शामिल हुए।
दयाल की नांगल में 446 किसानों को एक करोड़ 73 लाख का फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। दयाल की नांगल के झालरा गांव में 11 लाख में बने ग्राम सेवा सहकारी समिति गोदाम का उद्घाटन भी किया गया।
कैंप प्रभारी हरफूल सिंह ने बताया कि रामसिंह फरसवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि बिहारीपुर सरपंच मंजूदेवी, जिलो सरपंच उदयसिंह, आईसीडीपी विकास अधिकारी चौधरी महताब सिंह, नाथा की नांगल सरपंच बसंत यादव, भागीरथ प्रसाद आदि लोग शामिल हुए।