भारत में जुगाड़ को बुरी नजर से देखते हैं। लोग ये नहीं सोचते कि यहां पैसे से ज्यादा दिमाग खर्च किया गया है। ऑबिवियसली... जिसके पास ज्यादा होगा, वो वही खर्च करेगा। इन तस्वीरो को देखने के बाद आप कहेंगे कि वाकई क्या क्रिएटिविटी है।

खैर, आप इन तस्वीरों को देखिए और खुद तय किजिए कि यह जुगाड़ है या ज्यादा IQ वाले दिमाग की हरकतें।
1. गजब, ये डिजाइन बता रही है कि बंदा आलसी भी है और इंजीनियर भी

2. कार पलट जाए लेकिन केक का कुछ नहीं हो पाए।

3. असली बिजली बनाने में तो ये लगे हुए है जी।

4. इसे साइकिल कहेंगे या स्कूटर

5. बाहुबली वाला फील आता होगा

6. गाड़ी का मालिक पेशे से टेलर बताया जा रहा है।

7. बार बार खोलने में आने वाली समस्या का उचित समाधान।

8. मोहतरमा पक्का जुरासिक फिल्म की फैन है।

9. ऑनलाइन भी समझ लें और ऑफलाइन भी...

10. बंदा काफी जुगाड़ी लगता है।


खैर, आप इन तस्वीरों को देखिए और खुद तय किजिए कि यह जुगाड़ है या ज्यादा IQ वाले दिमाग की हरकतें।
1. गजब, ये डिजाइन बता रही है कि बंदा आलसी भी है और इंजीनियर भी

2. कार पलट जाए लेकिन केक का कुछ नहीं हो पाए।

3. असली बिजली बनाने में तो ये लगे हुए है जी।

4. इसे साइकिल कहेंगे या स्कूटर

5. बाहुबली वाला फील आता होगा

6. गाड़ी का मालिक पेशे से टेलर बताया जा रहा है।

7. बार बार खोलने में आने वाली समस्या का उचित समाधान।

8. मोहतरमा पक्का जुरासिक फिल्म की फैन है।

9. ऑनलाइन भी समझ लें और ऑफलाइन भी...

10. बंदा काफी जुगाड़ी लगता है।

Image Source- firkee.in