Reporter- Manish Tank
नीमकाथाना - जिला कलेक्टर नरेश ठकराल नीमकाथाना पहुचने पर सब जेल में जवानो ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।कलेकटर ने सब जेल का वार्षिक निरक्षण किया। जहां कैदियों से मिलकर सुविधाओ के बारे जानकारी ली।
जिला कलेक्टर नरेश ठकराल ने बताया कि जेल में सभी व्यवस्थाये सन्तोषनक पाई गई। सब जेल को कैदियों के संदर्भ में देखा जाए तो जैल छोटी है इस को लेकर कांवट रोड़ पर नई सब जेल के बनवाने का प्रस्ताव भेजा गया है ।
सब जेल का निरक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर नरेश ठकराल गणेश्वर में रात्रि चौपाल के लिए रवाना हुए। अधिकारी जेपी गोड़,तहसीलदार सरदार गिल,विकास अधिकारी सुमेर सिंह मौजूद रहे।
नीमकाथाना - जिला कलेक्टर नरेश ठकराल नीमकाथाना पहुचने पर सब जेल में जवानो ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।कलेकटर ने सब जेल का वार्षिक निरक्षण किया। जहां कैदियों से मिलकर सुविधाओ के बारे जानकारी ली।
जिला कलेक्टर नरेश ठकराल ने बताया कि जेल में सभी व्यवस्थाये सन्तोषनक पाई गई। सब जेल को कैदियों के संदर्भ में देखा जाए तो जैल छोटी है इस को लेकर कांवट रोड़ पर नई सब जेल के बनवाने का प्रस्ताव भेजा गया है ।
सब जेल का निरक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर नरेश ठकराल गणेश्वर में रात्रि चौपाल के लिए रवाना हुए। अधिकारी जेपी गोड़,तहसीलदार सरदार गिल,विकास अधिकारी सुमेर सिंह मौजूद रहे।
Tags:
Neemkathana News