शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी
नीमकाथाना: भगत सिंह चौक पर रविवार को शहीद- ए-आजम भगतसिंह विचार मंच समिति की अोर से 26/11 के मुंबई हमले के शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखा गया।
वक्ताओं ने कहा राष्ट्र के लिए दिए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान बलबीर खैरवा, विकास कसाणा, रोहित जाखड़, राहुल यादव, कैलाश खरबास, राकेश नटवाड़िया, सुरेश खैरवा, पवन सैनी सहित समिति के अनेक सदस्य मौजूद रहे।
नीमकाथाना: भगत सिंह चौक पर रविवार को शहीद- ए-आजम भगतसिंह विचार मंच समिति की अोर से 26/11 के मुंबई हमले के शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखा गया।
वक्ताओं ने कहा राष्ट्र के लिए दिए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान बलबीर खैरवा, विकास कसाणा, रोहित जाखड़, राहुल यादव, कैलाश खरबास, राकेश नटवाड़िया, सुरेश खैरवा, पवन सैनी सहित समिति के अनेक सदस्य मौजूद रहे।
- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।
0 Comments