नीमकाथाना: एसबीआई बैंक से पैसा निकलवाकर घर जा रहे पीड़ित के थैले से अज्ञात ने 1 लाख 12 हजार रुपये चुरा लिये। चोरी की यह घटना थैले को देखने के बाद पता चली। पीड़ित मदन सिंह पुत्र नाथू सिंह निवासी झिराना ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार झिराना निवासी मदन सिंह एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन के करीब 1 लाख 12 हजार रूपये निकलवाकर घर जा रहा था। तभी बाजार में चाय की दुकान पर बैठ गया। अज्ञात युवक ने पीड़ित के कपड़ो पर कुछ डाल दिया जिससे उसको साफ करते समय थैले को लेकर फरार हो गया। जबतक व्यक्ति संभल पाया रुपयों से भरा थैला गायब हो चुका था।
पैसा गायब होने के बाद मचा हडकंप
पीड़ित आनन-फानन में शाखा प्रबंधक को मामले से अवगत करा सीसीटीवी चेक किए गए। वहीं घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पीड़ित को पुलिस थाने ले गई। मामला दर्ज करवाया गया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।