नीमकाथाना। आईटी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे है। कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम विधायक सुरेश मोदी को ज्ञापन सौंपा। नीमकाथाना ब्लॉक में विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायकों ने यह ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक धरना जारी रहेगा। कार्मिकों ने जयपुर कूच की भी चेतावनी दी हैं। आईटी कर्मचारी अशोक महरानियाँ ने बताया कि राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने में पूरा योगदान देते हुए आए है। जिसके राजस्थान सरकार को समय-समय पर विभिन्न प्रकार के अवार्ड आई टी के क्षेत्र में मिलते रहे है। इसके बावजूद भी राजस्थान सरकार ने आई टी कार्मिको की मांगों की पिछले कई वर्षों से अनदेखी की जा रही है।
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं। इन मांगों को लेकर 30 सितम्बर 2021 को विभाग से समझौता हुआ। जिसको लेकर विभागीय स्तर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त और सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के स्तर पर वार्ता हुई। मुख्यमंत्री स्तर पर हुई वार्ता में संघ को केवल आश्वासन ही मिला हैं, लेकिन मांगों को लेकर कोई ठोस कदम किसी भी स्तर पर नहीं उठाया गया। इस दौरान अशोक गुर्जर, मोहमद रफीक, बबलू कुमावत, कमल मीणा, सतेंद्र जाखड़ और मौजूद रहे।