नीमकाथाना: सन्त शिरोमणि सैन महाराज के 723 वीं जयंती भूदोली रोड स्थित मैरिज गार्डन में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी नपा उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, भाजपा नेता दौलतराम गोयल सहित अनेक लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। विधायक मोदी ने प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस दौरान कार्यक्रम में मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगो को शिक्षा जागृति के साथ-साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विधायक मोदी ने अपने 4 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि नीमकाथाना क्षेत्र में 4 साल के कार्यकाल में बहुत काम हुए। सबसे बड़ी सौगात नीमकाथाना को जिला की सौगात मिली। नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग काफी वर्षों से की जा रही थी, इस बार मुख्यमंत्री द्वारा नीमकाथाना और जिले की सौगात देने के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
विधायक मोदी ने कहा कि नीमकाथाना को जिले की सौगात मिलने पर अब युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे और क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग मौजूद रहे।